रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर जिला के टौणी देवी तहसील की बारी गांव की अनुराधा को अचीवमेंट गर्ल अवार्ड मिला है। इसकी जानकारी अनुराधा के पिता सुनील चौहान और माता अर्चना चौहान ने मीडिया को दी है। अवार्ड में दस हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की गई है।
इस बारे में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से अचीवमेंट गर्ल अवार्ड के लिए नाम मांगे गए थे। विभिन्न मापदंडों को को पूरा करते हुए यह नाम आगे भेजे गए तथा अनुराधा को इसके लिए योग्य माना गया। अनुराधा वर्तमान में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रही है।
ये भी पढ़ें : बधानी और चंबोह में लोक कलाकारों ने दिया नशा निवारण का संदेश
आपको याद दिला दे कि हिमाचल के हमीरपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी में नॉन मेडिकल की छात्रा रही अनुराधा ने कला में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अनुराधा बचपन से ही आर्ट का शौक रखती है।
अनुराधा कोई न कोई पेंटिंग बनाती रहती थी और उसमें निखार होता गया, लेकिन उसे यह पता नहीं था कि कभी यही कला उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान देगी। अनुराधा की दो पेंटिंग अजंता एलोरा, ओरंगाबाद की इंटरनेशनल आर्ट गैलरी में शोभा बढ़ा रही है।