रजनीश शर्मा। हमीरपुर
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर जोलसप्पड़ में फर्नीचर लगाने के लिए लंबित टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा। हाल ही में यहां पर स्वास्थ्य सचिव के दौरे के बाद मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया को गति देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में अब फर्नीचर खरीद की लंबित पड़ी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सक्रिय हो गया है। मेडिकल काॅलेज के नए परिसर के लिए करोड़ों रुपये के फर्नीचर की खरीद प्रस्तावित है।
जोलसप्पड़ में अकादमिक भवन में फर्नीचर लगाने का कार्य शेष है। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का प्रथम फेज में अकादमिक ब्लॉक और अस्पताल का निर्माण कार्य किया गया है। अस्पताल भवन भी बनकर तैयार होने वाले हैं लेकिन अभी तक मेडिकल कॉरपोरेशन ने फर्नीचर की खरीद नहीं की है। स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण के बाद फर्नीचर की खरीद के लिए मेडिकल कॉरपोरेशन व मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया करने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेताया था कि जल्द कार्य पूरा किया जाए। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कंपनी को इसी माह तक पूरा कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। वहीं, अधिकारियों ने अब मेडिकल कॉरपोरेशन को भी जरूरी फर्नीचर की सूची दे दी है। अब मेडिकल कॉरपोरेशन भी टेंडर प्रक्रिया करेगा तथा फर्नीचर की खरीद करेगा। इस बारे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि मेडिकल कॉरपोरेशन के बीच बैठक की है और शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया होगी।