पोल खोल न्यूज़ डेस्क
भोरंज (हमीरपुर)
अवाहदेवी-बस्सी सड़क पर निर्माणाधीन पुल का कार्य बेहद धीमी गति से चलने के कारण स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बस्सी से अवाहदेवी वाया बधानी सड़क पिछले कई साल से बरसात के दिनों में बंद हो जाती है। कारण है यहां पर निर्माणाधीन पुल का कार्य अधर में लटका होना। पुल का निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते यह समस्या पेश आ रही है। अभी तक इस पुल का महज एक स्पैन का कार्य भी पूरा नहीं हो सका है।
तीन स्पैन में इस पुल का लेंटर डाला जाएगा लेकिन अभी तक यह कार्य भी अधर में है। यह सड़क ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरती है। बरसात के दिनों में ग्राम पंचायत वधानी, चंबोह, जौह, कोट लांगसा सहित आधी दर्जन पंचायतों के लोग अन्य बाजारों से कट जाते हैं। बस्सी अस्पताल तक मरीजों को पहुंचाने के लिए इन पंचायतों के लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। करीब तीन साल पहले चंबोह के पास 2 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। ठेकेदार को इस पुल का निर्माण डेढ़ साल में पूरा करना था लेकिन पुल का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चला है। स्थानीय लोगों रोशन लाल, जगत राम, विनोद कुमार सुभाष चंद ने बताया कि पुल न बनने से बरसात के तीन चार महीने बस सुविधा बंद रहती है। लोगों को बरसात में यातायात दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर पुल डालने का कार्य कई साल से चल रहा है लेकिन कार्य बेहद धीमा है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पुल के निर्माण कार्य को पूरा करवाया जाए।
उधर, लोक निर्माण विभाग उपमंडल समीरपुर के एसडीओ नीतीश भारद्वाज ने बताया कि जिस ठेकेदार को पुल का टेंडर दिया है, वह कार्य में देरी कर रहा है। निर्माण में देरी के चलते ठेकेदार को सितंबर में पेनल्टी भी लगी है। अब कार्य जोरों पर चला हुआ है। उन्होंने कहा कि पुल के पिलर इत्यादि का काम पूरा हो गया है और इस माह पहले स्पैन पर 25 मीटर का लेंटर डाल दिया जाएगा।