पोल खोल न्यूज़ डेस्क। हमीरपुर
डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के वार्ड एंट्री गेट पर प्रशासन ने कागज का गत्ता हटा दिया है। वहां पर लकड़ी लगा दी है। इससे अब विभिन्न वार्डों में सीधी हवा नहीं जाएगी। इस गेट के शीशे लंबे समय से टूटे हुए हैं।
बार-बार जुगाड़ से काम चलाया जा रहा है। कभी गत्ते तो कभी कागज लगाया जा रहा था। इससे मरीजों के साथ आए तीमारदार जो वार्ड के बाहर बिस्तर लगाकर सोते थे, उन्हें ठंड के मौसम में खासी दिक्कत होती थी। इस मसले को 25 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से उठाया गया। अब टूटे शीशों की जगह लकड़ी लगा दी गई है। इससे मरीजों को ठंड के मौसम में सुविधा मिलेगी। मरीजों मुरली, आदित्य, मीनाक्षी, विजय, संतोष, लीलावती, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने कहा कि प्रवेश द्वार पर लकड़ी लगा दी गई है। अब यहां पर ठंड नहीं आ रही। इस बारे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि यहां पर लकड़ी लगा दी गई है। अब मरीजों को सर्दी में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।