पोल खोल न्यूज़ डेस्क
बिझड़ी (हमीरपुर)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बणी में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में विधानसभा क्षेत्र बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त सुधार की दिशा में बड़े निर्णय ले रही है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब प्राथमिक स्तर से ही अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा आरंभ की जाएगी।
इससे इन स्कूलों के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। समारोह में विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी, पंजाबी गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी नृत्य, गरबा, देशभक्ति गीत सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विधायक ने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और स्कूल को अपनी ओर से 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। प्रधानाचार्य हरफूल सिंह ने विधायक, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में उषा लखनपाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी, जिला सचिव मनजीत ठाकुर, बणी पंचायत की प्रधान शैलजा बनयाल, पूर्व प्रधान रमेश चंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
राजकीय प्राथमिक और माध्यमिक पाठशाला जमली में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान सतीश सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। समारोह में विद्यार्थियों ने पहाड़ी गीत, पंजाबी भंगड़ा, पहाड़ी नाटी, कविताएं, देश भक्ति से संबंधित गीत व नाटकों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत मेंं मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।