
रजनीश शर्मा।हमीरपुर।
रजत शर्मा और इशांत राणा पूर्व में भी हमीरपुर थाना में एनडीपीएस के मामले में नामजद रहे हैं।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र सुजल शर्मा की मौत और एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को शुक्रवार को जिला पुलिस ने दोबारा हमीरपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से चारों का पुलिस रिमांड 31 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया है।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 120 बी और एनडीपीएस मामले में बीटेक के दो छात्रों वर्णित वर्मा और वरुण शर्मा तथा नशा आपूर्तिकर्ता रजत शर्मा व एक अन्य इशांत राणा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। रजत शर्मा और इशांत राणा पूर्व में भी हमीरपुर थाना में एनडीपीएस के मामले में नामजद रहे हैं।