
सुजानपुर (हमीरपुर)।पोल खोल न्यूज ।
प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की विशेष बैठक प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सुजानपुर में संपन्न हुई। इसमें सभी जिला के अध्यक्षों, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें मुख्य शिक्षकों की वेतन वृद्धि, खंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा के पद पर सहायक खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के पद को सृजित करना, शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए 30 किलोमीटर की क्लबिंग का विरोध, खेलकूद प्रतियोगिता के लिए शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराए बजट और अनेक शिक्षक हितों के मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।