पोल खोल न्यूज़ डेस्क
नादौन (हमीरपुर)
नादौन के वार्ड 2 में एक घर से हुई बड़ी चोरी के मामले को सुलझाकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। नवंबर में यह चोरियां हुई थीं। पुलिस ने चोरी के मामले में दो पेशेवर अपराधियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की ओर से गुनाह कबूल करने के बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने इन्हें पीड़ित के घर ले जाकर गहन छानबीन करते हुए घटना की कड़ियों को जोड़ा।
पुलिस ने मामले में आरोपी कमल ठाकुर निवासी गांव तल्यंगार डाकघर डंगार, तहसील घुमारवीं और दूसरे आरोपी शिवकुमार निवासी गांव देहरी डाकखाना खुंडियां को हिरासत में लिया है। आरोपी कमल पर पहले ही करीब 30 मामले दर्ज हैं, जबकि शिव कुमार पर भी करीब 16 मामले दर्ज हैं। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि उनके साथ कितने और युवक शामिल हैं।
दोनों ने माना है कि 4 नवंबर की रात को उन्होंने वार्ड दो में स्थित एक सेवा अधिकारी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना का पता 6 दिन बाद तब चला जब परिवार घर में दिवाली के लिए वापस आया था। चोरों ने घर से करीब 18 लाख के सोने और चांदी के गहने चुराए और सात लाख की नकदी पर हाथ साफ किया था। इस संबंध में थाना प्रभारी बीआर शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, डीएसपी रोहिन डोगरा ने बताया कि पुलिस की इस कामयाबी के बाद अब अन्य मामलों में भी गहन छानबीन की जा रही है।