रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी एवं अभियंता संयुक्त मोर्चा 11 जनवरी को बिजली बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस का घेराव करेगा और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रर्दशन करेगा। यह बात बिजली विश्राम गृह अणु में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने मंगलवार को बैठक के दौरान कही। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन इकाई हमीरपुर के प्रधान कृष्ण पाल ने मंगलवार को बैठक की अध्यक्षता की।
इस दौरान उप महासचिव मुनीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बार-बार घोषणाओं के बावजूद प्रबंधक वर्ग पुरानी पेंशन को लागू नहीं कर रहा है और बिजली बोर्ड को लगभग पिछले नौ महीनों से कार्यवाहक प्रबंधक की ओर से चलाया जा रहा है। इसमें कर्मचारियों में रोष है। बिजली बोर्ड में स्मार्ट मीटरिंग को लागू किया जा रहा है जो न कर्मचारियों और न पेंशनर्स के हक में है। इससे हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ता भी प्रभावित होंगे। विद्युत बोर्ड प्रबंधक वर्ग बिजली बोर्ड को तहस-नहस करने में लगा है। बिजली बोर्ड के प्रबंधक वर्ग से संयुक्त मोर्चा मांग करता है कि बोर्ड से बिजली प्रणाली विंग और जनरेशन विंग का विघटन न करके उसे यथावत रखें। विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों की भारी कमी के बावजूद कर्मचारी दिन रात काम करके उपभोक्ताओं को बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध करवा रहे हैं और आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। यूनियन बिजली बोर्ड के प्रबंधक वर्ग से मांग करती है कि बिजली बोर्ड में नई भर्तियों की प्रक्रिया अतिशीघ्र शुरू की जाए। यह भी निर्णय लिया कि हिमाचल प्रदेश स्टेट बिजली बोर्ड कर्मचारी एवं अभियंता संयुक्त मोर्चा के इस संदर्भ में जो भी आगामी आदेश होंगे, उन्हें हिमाचल प्रदेश स्टेट बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन इकाई हमीरपुर में अक्षरक्ष लागू किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव राजेश कुमार , प्रधान टौणी देवी सुभाष चंद, प्रधान सुजानपुर अमर सिंह, सुमित गौतम, सुरेश कुमार वर्मा, रमा देवी, जगदीश ठाकुर, जोनल सचिव राजकुमार, दीपक, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।