रजनीश शर्मा। हमीरपुर
जिला हमीरपुर के राजकीय प्राथमिक केन्द्र स्कूल कुठेडा़ में वार्षिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि किरण देवी,विशिष्ट अतिथि मंजुला शर्मा व अतिथि भाषा टीचर लक्की ठाकुर राजकीय उच्च विद्यालय नरेली के रूप में शिरकत की।मुख्यातिथि,विशिष्ट अतिथि व हेड मैडम कमलेश कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में नन्हे-नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शको का मनमोह लिया। छात्र-छात्राओं ने गीतों पर शानदार नृत्य पेश कर खूब वाह-वाही लूटी। विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विशिष्ट अतिथि मंजुला शर्मा व हेड मैडम कमलेश कुमारी ने कहा कि इस क्षेत्र से अपनी मेहनत के बल पर कई उच्च अधिकारियों ने प्रदेश और ज़िला का नाम रोशन किया है।
इससे इन स्कूलों के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। समारोह में विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी,पंजाबी गिद्दा,भंगड़ा,देशभक्ति गीत सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में शैक्षणिक,खेलकूद,सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विद्यार्थियों को ऐसे सफल व्यक्तियों के जीवन से प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए। और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेडा़ की प्रधानाचार्य महोदय व विशिष्ट अतिथि मंजुला शर्मा ने स्कूल को अपनी ओर से 3,100 रुपये देने की घोषणा भी की। अंत में मुख्यातिथि किरण कुमारी व विशिष्ट अतिथि मंजुला शर्मा,स्कूल स्टाफ रजनीश कुमारी,कंचन कुमारी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इनमें राज्य स्तरीय खिलाड़ी दक्ष और समर को सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर स्कूल विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।