पोल खोल न्यूज़ | कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में जुटी हुई है, लेकिन फिर भी आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि हिमाचल पुलिस के द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्यवाही भी की जा रही है, लेकिन उसके बाद भी प्रदेश सरकार का यह अभियान सफल होता नजर नहीं आ रहा है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की बात करें तो साल 2023 में कुल्लू पुलिस की टीम ने विभिन्न मामलों में 299 लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। कुल्लू पुलिस ने इन सभी आरोपियों से नशीले पदार्थ बरामद किए हैं और कुल 242 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए हैं। इनमें चरस, हेरोइन, अफीम सहित अन्य कई नशीले पदार्थ शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : अयोध्या कब जाऊंगा, इसकी तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन जाऊंगा जरूर…..
बता दें कि कुल्लू पुलिस ने 2023 में एनडीपीएस के 242 मामलों में आरोपियों के कब्जे से 117 किलो चरस, हशीश ऑयल 1 किलो 207 ग्राम, हेरोइन 1 किलो 284 ग्राम, अफीम 7 किलो 418 ग्राम, पॉपी हस्क 35 किलो 606 ग्राम, केटामाइन 58 ग्राम, स्मैक 10 ग्राम , एमडीएम 5.015 ग्राम, अफीम डोडा 12 किलो बरामद किया है। जिसमें 299 नक्शा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 286 पुरुष तस्कर, जबकि 13 महिला तस्कर शामिल हैं। इनमें 250 नशा तस्कर भारतीय हैं, जबकि 48 नशा तस्कर नेपाली मूल के व्यक्ति हैं। ऐसे में जिला कुल्लू में महिलाएं भी नशा तस्करी के मामले में पीछे नहीं हैं। महिला तस्करों में नेपाली मूल की महिलाएं अधिक है और नशे के सौदागर इन्हें अधिक पैसा कमाने के लालच में इन मामलों में धकेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : टौणी देवी के स्काउट्स और गाइड्स का नशे के खिलाफ अभियान, “निश्चय प्रोजेक्ट” अब पहुंचा घर द्वार
जिला कुल्लू के मणिकर्ण, उझी घाटी, गड़सा, बंजार, सैंज में आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि कुल्लू पुलिस द्वारा नशे की खेती को भी नष्ट किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी नशा तस्करी के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। कुल्लू पुलिस द्वारा नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए स्थानीय लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है और आए दिन नशा तस्करों पर भी कार्यवाही की जा रही है, लेकिन कम समय में अधिक पैसा कमाने की चाह बेरोजगार लोगों व मजदूरों को इस नशे के दलदल में धकेल रही है।
उधर, एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है और आने वाले समय में भी नशा तस्करों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिला कुल्लू को नशा मुक्त बनाने में पुलिस द्वारा जनता से भी आग्रह किया गया है और आमजन के सहयोग से जिला कुल्लू को नशा मुक्त बनाया जाएगा।