
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भलेठ के पास एक मरा हुआ जानवर कई दिनों से पड़ा हुआ है सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन प्रशासन अभी तक हरकत में नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक भलेठ के पास व्यास नदी में यह जानवर मरा है।
ये भी पढ़ें: गाड़ी चला रही महिला को गलत साइड खड़ी गाड़ी के चालक ने मारे थप्पड़, मामला दर्ज
उसी नदी के पानी की आपूर्ति पूरे हमीरपुर व अन्य क्षेत्रों में होती है। सुजानपुर ब्लॉक समिति के करोट वार्ड के सदस्य अमर दीप राणा ने मांग की है कि प्रदूषित हो रहे पेयजल को बचाया जाए तथा मरे हुए पशु को ब्यास नदी से निकाला जाए।