Pol Khol News Desk | Hamirpur
देशभर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची है। हश्र कोई इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है परंतु आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी ने इसे मात्र एक राजनीतिक आयोजन कहा है। सुनील कुमार गोल्डी ने कहा कि धर्म कार्य में अर्धांगिनी का होना जरूरी होता है। अगर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री बिना पत्नी के शामिल होते हैं तो यह धर्म का कार्य तो नहीं हुआ। इस हिसाब से यह प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम न हो करके मात्र एक राजनीतिक आयोजन है।
इसे किसी धर्म विशेष से न जोड़ करके मात्र एक राजनीतिक आयोजन कहा जाए। उन्होंने कहा कि विवाहित पुरुष शादी के समय हर धर्म के कार्यक्रम में पत्नी के साथ उसे सम्पूर्ण करने का वचन देता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विवाहित पुरुष हैं परंतु इस कार्यक्रम में बिना पत्नी के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो रहे हैं ऐसे में यह हिंदू धर्म का अपमान है तथा मात्र एक राजनीतिक आयोजन है। प्रधानमंत्री ने आधे अधूरे मंदिर की प्रतिष्ठा का आयोजन कर हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर राजनीतिक फायदे के लिए इसका आयोजन किया है, जिससे हर हिंदू की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि एक हिंदू होने के नाते वह इस कार्यक्रम को धर्म की प्रतिष्ठा न कह करके मात्र एक राजनीतिक कार्यक्रम कहेंगे।
ये भी पढ़ें: जलमग्न मंदिरों की योजना बताएं नड्डा जी व अनुराग जी : संदीप सांख्यान
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में कहा गया है कि शादी के बाद हर धर्म का कार्य अर्धांगिनी की मौजूदगी में ही पूर्ण होता है परंतु इस कार्यक्रम में हर प्रकार से धर्म की मान्यताओं को दरकिनार कर राजनीतिक फायदे के लिए राम नाम का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी ने किया है जो कि किसी भी प्रकार से तर्कसंगत, न्यायसंगत, धर्मसंगत नहीं है।