पोल खोल न्यूज़ | रामपुर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत रामपुर में एचआरटीसी की बस में बलात्कार का मामला सामने आया है। खनेरी की महिला ने एचआरटीसी बस ड्राइवर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि बस चालक से उसकी मुलाकात नया बस अड्डा रामपुर में हुई और ड्राइवर ने उसे बस के अंदर बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ U/S 376 आईपीसी में मामला दर्ज किया है।
बता दें कि रामपुर की रहने वाली ये महिला विवाहित है और उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि एचआरटीसी बस के ड्राइवर केशव राम से पहले से ही उसकी जान-पहचान थी। इसी का फायदा उठाकर केशव राम ने महिला को मिलने के लिए उसे बुलाया और वारदात को अंजाम दिया। केशव राम उसे बहाने से बस के भीतर ले गया। इसके बाद वहीं, उसके साथ बलात्कार किया। करीब 2 महीने पहले इस वारदात के बाद वह डरी थी, लेकिन बाद में उसने पुलिस को इस बारे में शिकायत कर दी। वहीं, पुलिस ने इस पर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Shimla : कार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत
वहीं, एसएचओ रामपुर जसवंत ने बताया कि महिला ने एचआरटीसी ड्राइवर के खिलाफ शिकायत शनिवार को दी है। उन्होंने बताया कि यह मामला दो महीने पहले का है। इसको लेकर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।