
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में भी आगजनी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जिला शिमला के आईएसबीटी बस अड्डे से सामने आया। जहां बस अड्डे पर गाड़ी के शोरूम में आग लग गई, जिसमें तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही लाखों रुपयों का सामान आग की भेंट चढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 4:30 बजे शिमला के अंतरराज्यीय बस स्टैंड टूटीकंडी में स्थित कार शोरूम में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी ज्यादा भड़क गई थी कि जिससे वहां रखे स्पेयर पार्ट्स बुरी तरह से जल गए। इसके अलावा शोरूम में रखी दो गाड़ियों को भी जलने से नुकसान पहुंचा है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: Himachal : अयोध्या के लिए 6 रूटों पर चलाई जाएंगी बसें, औपचारिकताएं पूरी
इस दौरान शिमला अग्निशमन अधिकारी मंसाराम ने बताया कि आज सुबह उनको सूचना मिली कि टूटीकंडी में एक गाड़ी के शोरूम में आग लग गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके के लिए रवाना हुए और आग बुझाने के काम में जुट गए। उन्होंने बताया कि आग इतनी ज्यादा भयंकर थी की कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय पर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का प्रारंभिक कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन अभी पुलिस जांच कर रही है। जिसके बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।