
सुजानपुर/हमीरपुर। News Desk
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सोमवार को राजस्व विभाग की ओर से राजस्व अदालतें लगाकर लंबित इंतकाल के मामलों का निपटान किया गया। जिले में कुल 2,024 इंतकाल के मामले विभाग के पास आए, जिसमें से सोमवार को पहले दिन 1,148 मामले निपटाए गए। जबकि शेष 876 मामले मंगलवार को निपटाए जाएंगे। सोमवार सुबह 10 बजे जिले की सभी 11 तहसीलों में इंतकाल अदालतें लगीं, लेकिन काम अधिक होने के चलते देर शाम तक तहसीलों में यह कार्य चलते रहे। जिसका सीधा लाभ जिले के कई परिवारों को मिला है।
तहसील कार्यालय सुजानपुर में तहसीलदार अशोक पठानिया और ग्राम पंचायत बेरी में नायब तहसीलदार संजय प्रभाकर की अगुवाई में इंतकाल संबंधित कार्य किए गए। इसमें लोगों ने राजस्व संबंधी कार्यों का भुगतान करवाया। तहसीलदार अशोक पठानिया ने बताया कि 30 और 31 अक्तूबर सोमवार और मंगलवार को जितने भी पेंडिंग इंतकाल बचे हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को उन्होंने तहसील कार्यालय सुजानपुर और नायब तहसीलदार ने पटवार घर बेरी पंचायत में विशेष कैंप लगाकर इंतकाल कार्य किए हैं। 31 अक्तूबर को वह ग्राम पंचायत चबूतरा और नायब तहसीलदार ग्राम पंचायत चौरी में लोगों के इंतकाल संबंधित कार्य करने के लिए विशेष रूप से हाजिर होंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इन दो दिनों में जितने भी इंतकाल संबंधित कार्य लोगों के बाकी हैं, उन्हें पूरा करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 81 के करीब इंतकाल संबंधित कार्य पूरे किए गए हैं।