
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान एक बस की चेकिंग करते समय ओमर जमान निवासी केरला वर्तमान प्रशिक्षु छात्र एन.आई.टी. हमीरपुर के कब्जा से 18.79 ग्राम चरस (भांग) बरामद की गई तथा उक्त बस की चेकिंग के दौरान ही सचिन शर्मा निवासी गांव गदयाडा डाकघर बिकरमनी तहसील बल्ह जिला मंडी के कब्जा से 15.05 ग्रांम चरस (भांग) बरामद की गई।
दोनों आरोपी बस नंबर 74 A 7979 मंडी से हमीरपुर में सवार थे । पुलिस ने लंबलू के पास मौलाना गांव में नाके के दौरान बस को रोककर चेकिंग की। इस दौरान आरोपियों से भांग बरामद हुई ।
उपरोक्त दोनों आरोपियो के विरुद्ध एफआईआर 234/23 अधीन धारा 20 एनडीपीएस अधिनियम के अधीन थाना सदर हमीरपुर में पंजीकृत कर लिया गया है तथा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा के अनुसार नशे के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
