रजनीश शर्मा । हमीरपुर
टौणी देवी में विद्युत विभाग ने श्रमदान करते हुए कचरे को ठिकाने लगाया। विद्युत उपमंडल के परिसर को संवारा गया तथा इसके आस पास फैला कूड़ा कर्कट जला दिया गया । विद्युत उपमण्डल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीयक चौहान ने बताया कि सभी कर्मचारियों के सहयोग से पूरे कैंपस में सफाई की गई। स्वच्छता के लिए सभी ने दो घंटे के लिए श्रमदान किया । इस मौके पर जेई अमित, उत्तम, पुरुषोतम, सुभाष , राजकुमार , अजय, राजेश, रेखा सपना, प्रियंका तथा टैक्निकल स्टाफ के राजकुमार सुभाष, अमित, सतीश, रोहित, विनय आदि उपस्थित रहे। इस दौरान मिलकर इधर-उधर फैले पलास्टिक, कुडे कचरे तथा झाडियों को साफ किया गया।
ये भी पढ़ें: आज का इतिहास : छत्रपति शिवाजी ने मुगलों को हराकर सिंहगढ़ के किले पर लहराया था परचम