
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सुजानपुर के विधायक कभी सुजानपुर को 17 सेक्टर बनाने का सपना दिखाते रहे लेकिन विधायक अब बावड़ियों के उद्घाटन करने तक सीमित हो गए हैं। यह बात जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ने सुजानपुर विधायक पर तंज कसते हुए कही है।
ये भी पढ़ें: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में इसी सत्र से शुरू होगी एमए की कक्षाएं : राजेंद्र राणा
उन्होंने कहा कि विधायक ने जब सुजानपुर की जनता से वोट लिए थे तो यह कहा था कि वह सुजानपुर को 17 सेक्टर बना देंगे चंडीगढ़ की तर्ज पर सुजानपुर का विकास होगा। कांग्रेस सरकार में वह मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री तो बनकर ही रहेंगे लेकिन आज विधायक की क्या स्थिति है नौबत यहां तक आ गई हैं कि विधायक को अब बावड़ियों के उद्घाटन करने पड़ रहे हैं ।