
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि सुजानपुर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। एतिहासिक धरोहरों को सहेजने के साथ शहर के सौंदर्यीकरण पर काम किया जा रहा है। उनका यही विजन है कि सुजानपुर शहर विकास के लिहाज से अग्रणी हो, जहां किसी तरह की मूलभूत सुविधा की कमी न हो। उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर का पुराना एवं एतिहासिक वैभव फिर से लौटाना ही उनका मकसद है।
उन्होंने कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास करने का उनका प्रयास है तथा इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आई आपदा से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था, लेकिन प्रदेश सरकार व प्रशासन ने हर प्रभावित तक पहुंचकर सहायता पहुंचाई है। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो वायदे किए थे, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। सुजानपुर क्षेत्र में ही सिविल अस्पताल को 50 से 100 बिस्तरों का कर अतिरिक्त स्टाफ की भी स्वीकृति मिल गई है।
ये भी पढ़ें: Shimla : श्रीराम जन्मभूमि के जल से तैयार डाक टिकट जीपीओ शिमला में उपलब्ध
टौणीदेवी में सरकारी क्षेत्र में डिग्री कालेज खोला जा रहा है, जिसकी अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य विकास कार्यों को भी तेजी दी गई है। उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से भी आह्वान किया कि अगर उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है, तो बेझिझक होकर उनसे मिलकर उन्हें बताएं। हर समस्या का समाधान किया जाएगा।