
पोल खोल न्यूज़ | सुंदरनगर
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में रविवार को तीन बड़ी सौगातें दी है। इसके अंतर्गत पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राजकोट से वर्चुअल माध्यम से श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक, ऊना व कांगड़ा के टांडा में 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला एवं 3 मोबाइल फूड टेस्टिंग प्रयोगशालाओं को हरी झंडी दिखाई। प्रत्येक तीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक पर लगभग 17.36 करोड़ खर्च होंगे और एक ब्लॉक में 6 फ्लोर का भवन बनेगा। लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर राजकोट में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवं रसायन, उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं चाहिए, तो इतनी मार्च तक दर्ज करवाएं सुझाव और आपत्तियां
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य के प्रदेश में करोड़ों की सौगातों के आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े थे, लेकिन मंडी में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ विभाग के अन्य अधिकारी भी नदारद रहे। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है और प्रदेश सरकार की ओर आभार से शिष्टाचार के तौर पर किसी भी अधिकारी और मंत्री का कार्यक्रम में न जुड़ने के मामले को जरूर उठाया जाएगा। अच्छा होता अगर हिमाचल सरकार का कोई प्रतिनिधि मंडी कार्यक्रम में मौजूद होता। यह तंज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी दौरे के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कसा है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से आज हिमाचल में तेजी से उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है। इसके तहत नेरचौक मेडिकल कॉलेज भी बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। गत वर्ष ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के यहां दौरे के दौरान क्रिटिकल केयर ब्लॉक की मांग की थी, जिसका आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया। केंद्र सरकार लगातार बिना किसी भेदभाव के उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हिमाचल को करोड़ों की धनराशि उपलब्ध करवा रही है।