पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिला दिवस के अवसर पर आज एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत-बहुत आभार।माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आज महिला दिवस पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को शानदार उपहार दिया है। वही दूसरी तरफ प्रदेश सरकार हर महिलाओं को ₹1500 देने की झूठी घोषणाएं कर रही है जिसका बजट में कोई भी प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि यह तो मोदी सरकार ही है जो महीलो के हित में बड़े-बड़े फैसले लेती है।
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग : डैमेज कंट्रोल में जुटा कांग्रेस हाई कमान, सीएम सुक्खू की आज प्रियंका सोनिया से मुलाकात संभव
केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का सराहनीय निर्णय लिया है।
निश्चित तौर पर इस फैसले से माताओं-बहनों का जीवन आसान होगा अर्चना चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने इससे पहले भी महीना के हित के लिए बहुत सारे जन कल्याणकारी योजना चला रखी है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें महिलो को मान सम्मान मिलता है। इस ऐतिहासिक निर्णय का समस्त नारी शक्ति स्वागत अभिनंदन करती है।