पोल खोल न्यूज़ डेस्क | हमीरपुर
देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम, शिव मंदिरों में सुबह से ही लगा भक्तों का तांताहर साल फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। वहीं, हमीरपुर जिला के प्रसिद्ध शिव धाम गसोता महादेव मंदिर में महा शिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुट गई है।
महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में भरपूर उल्लास पाया गया। सुबह से ही जहां मंदिरों की घंटियां बजने लगी। शहर में सुबह ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए थालियां व पूजन सामग्री हाथ में पकड़े इधर-उधर आते-जाते दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, मिठाई, फल, भांग, धतूरा, बेल पत्र, गंगाजल चढ़ा जहां पूजन किया। वहीं जलाभिषेक भी कराया।
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि 2024 : सदियों पुरानी है छोटी काशी मंडी के शिवरात्रि महोत्सव की कहानी
अनेकों श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि का व्रत भी रखा है। व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर शिव चालीसा पाठ भी किए। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों को फूलों से सुंदर ढंग से सजाया गया है।
वहीं, इस मौके पर गसोता महादेव मंदिर के महन्त राघवानंद गिरी ने कहा कि महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य कार्यक्रम प्रातः 02:30 – 03:00 बजे से चल रहा है। उन्होने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। महादेव के जयकारों से सारा प्रांगण गुंजयमान है। उन्होंने कहा कि रात को विशाल जगराता होगा। वहीं, कल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा।