पोल खोल न्यूज | शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में एक साथ तीन-तीन तेंदुए मृत मिले हैं। इनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका। वन विभाग ने तीनों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर सैंपल जांच के लिए बरेली भेज दिए हैं। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने FIR कर जांच तेज कर दी है।
मृतक तेंदुए में लगभग ढाई साल की मां और 8-8 महीने के उसके दो बच्चे बताए जा रहे हैं। वन विभाग के अनुसार, तीनों मृतक तेंदुए के शरीर पर किसी भी तरह का कोई घाव नहीं मिला। इससे स्पष्ट है कि इनकी मौत शिकार की वजह से नहीं हुई। हालांकि एक तेंदुए के 7 नाखून गायब हैं।
ये भी पढ़ें: बारी मंदिर में खूब रही भजन कीर्तन और भंडारे की धूम
पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि एक साथ तीन तेंदुए की मौत आखिर कैसे हुई? कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी मौत या तो जहर से हुई है या फिर बीमारी भी इसका कारण हो सकती है। मगर पुख्ता तौर पर इसकी पुष्टि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
शुक्रवार शाम को कराया अंतिम संस्कार : DFO
DFO रामपुर हरदेव नेगी ने बताया कि पिछले कल सुबह गार्ड के माध्यम से वन विभाग को सूचना मिली की डंसा पंचायत में तेंदुए मृत पड़े हैं। इसके बाद तीनों तेंदुए के शव कलेक्ट किए गए और फिर रामपुर में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। शुक्रवार शाम को ही इनका अंतिम संस्कार कराया गया।