नशा करने वालों के परिवारों को देना होगा जुर्माना, पंचायत का फरमान
पोल खोल न्यूज़। हमीरपुर
हमीरपुर जिले की एक पंचायत ने अपने फैसले में नशे की लत वाले परिवारों को जुर्माना भरने के आदेश जारी किए हैं। लंबलू ग्राम पंचायत ने अपने फैसले में कहा कि नशे की लत बाले परिवारों को महिला मंडल द्वारा निर्धारित जुर्माना भरना होगा। यही नहीं पंचायत ने नशा मुक्त परिवारों को सम्मानित करने का भी फैसला लिया है। पंचायत ने अपने आदेश में कहा कि नशा मुक्त परिवारों को आदर्श परिवार की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। पंचायत के इस फैसले की खूब चर्चा हो रही है।
हमीरपुर जिले के लंबलू पंचायत का नेतृत्व करने वाले और पूर्व शिक्षाविद करतार सिंह चौहान ने पंचायत वार्डों में नशा मुक्त समितियों का गठन किया है। इसमें महिला कार्यकर्ताओं को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चौहान ने कहा कि जिन परिवारों के लोग नशे के आदी हैं, वे महिला मंडल द्वारा निर्धारित जुर्माना अदा करेंगे।
ये भी पढ़ें: अपनी रुचि, कौशल और योग्यता का आकलन करते हुए चुनें अपना करियर विकल्प : रजनीश रांगड़ा
करतार सिंह चौहान ने कहा कि जिन परिवारों को नशे की लत नहीं है, जिनमें धूम्रपान से परहेज करने वाले लोग भी शामिल हैं। उन्हें आदर्श परिवार’ की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। पंचायत के आदेश के अनुसार, समितियों की प्रभारी महिलायें घर-घर जाकर महिलाओं से शपथ पत्र पर हस्ताक्षर ले रही है।
समितियों की प्रभारी महिलायें घर-घर जाकर परिवार की महिला सदस्यों से पूछ रही हैं कि उनके घर में कोई भी धूम्रपान या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करता है। संकल्प पत्रों को पंचायत भवन कार्यालय में जमा करना होगा। आदेश में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति नशे का आदी पाया जाता है। तो महिला कार्यकर्ताओं को पंचायत को आश्वस्त करना होगा कि ऐसे लोगों को निर्धारित समय अवधि के भीतर उनकी लत से छुटकारा दिलाया जाएगा।