
राजकीय उच्चतर विश्वविद्यालय हमीरपुर में एचआईवी एड्स के विषय पर जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से सहारा युवा मंडल रोपा द्वारा राजकीय उच्चतर विश्वविद्यालय हमीरपुर में एचआईवी एड्स के विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में केयर एंड स्पोर्ट् सेंटर हमीरपुर से काउंसलर पल्लवी शर्मा और अनु विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । कॉलेज के प्रचार्य प्रमोद पटियाल, उप प्रधानचार्य डॉक्टर सतीश सोनी, डॉक्टर उत्तम कुमार, डॉक्टर प्रकाश ठाकुर विशेष रूप से इस शिविर में उपस्थित रहे । काउंसलर पल्लवी शर्मा और अनु ने कॉलेज के हिंदी, पोलिटिकल साइंस, और कॉमर्स विभाग के विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के विषय पर जागरूक किया ।
ये भी पढ़ें : आचार संहिता की आड़ में मेले में प्रशासन की मनमानी… संदीप सांख्यान
विद्यार्थियों को बताया कि एचआईवी एड्स किस प्रकार से फैलता है और किस प्रकार से इससे बचा जा सकता है और युवाओं के सवालों और उलझनों का हल भी युवाओं को दिया । सहारा युवा मंडल रोपा के प्रधान शशि पाल ने बताया कि यह अभियान हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाया जा रहा है । इसी के तहत सहारा युवा मंडल रोपा द्वारा नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से हमीरपुर के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को जागरूक किया जा रहा है ।