शिमला : पुजारी ने की युवती के साथ अश्लील हरकत, मामला दर्ज
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में महिलाओं के प्रति अपराध नहीं थम रहे। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के शिवकुटी मंदिर की है। यहां मंदिर में युवती से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ का आरोप मंदिर के पुजारी पर लगा है।
शिमला पुलिस ने बालूगंज थाना में पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शिमला के बस अड्डे के साथ लगते शिवकुटी रामनगर मंदिर में शिमला में बीकॉम की पढ़ाई कर रही छात्रा रविवार को सेवा करने के लिए गई थी। इस दौरान मंदिर के पुजारी भगवती प्रसाद कमोटी ने उसके साथ अश्लील हरकत की और गंदे-गंदे इशारे किए। युवती के अनुसार मंदिर का पुजारी पहले भी झाड़-फूंक के बहाने भी कई बार ऐसी हरकतों में शामिल रहा है। आरोप है कि पुजारी ने युवती के साथ जो कुछ किया, उसे किसी से भी बताने से इनकार किया है। ऐसा करने पर पुजारी ने युवती के परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
ये भी पढ़ें :अल्केमिस्ट ग्रुप फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी कार्यवाही, ईडी ने की शिमला और सिरमौर की प्रॉपर्टी अटैच
वहीं मंदिर का पुजारी उत्तराखंड के गढ़वाल का रहने वाला बताया जा रहा है। वह काफी समय से शिवकुटी मंदिर में पुजारी है और वह परिवार के साथ शिमला में रहता है। पुलिस जल्द युवती का बयान दर्ज कर आरोपी पुजारी को पूछताछ के लिए बुलाएगी। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
गोरतलब है कि 6 महीने पहले संकट मोचन मंदिर के पुजारी पर एक महिला ने दूष्कर्म करने का आरोप लगाया था। उसके बाद पुजारी ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई थी और पुजारी के पद से त्यागपत्र दे दिया था। इससे पहले भी कई मंदिरों में पुजारी पर महिलाओं से छेड़खानी करने के आरोप लग चुके हैं।