ब्यास नदी में गिरी बाइक, एक की मौत
पोल खोल न्यूज़ | कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली हाईवे पर वोल्वो बस स्टैंड के समीप गुरुवार रात एक बाइक ब्यास नदी में गिर गई। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस मामला दर्जकर छानबीन में जुट गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार मध्य रात्रि दीपक ठाकुर (30) पुत्र सतीश कुमार गांव बेरी डाकघर भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर वोल्वो बस स्टैंड के समीप अचानक बाइक पर नियंत्रण खो बैठा और ब्यास में पत्थरों के बीच गिर गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें:विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री के बयान पर किया पलटवार……
घायल अवस्था मे उसे मनाली अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा रहा है।