
देशभर में चल रही मोदी की लहर : अजय शर्मा
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री अजय शर्मा ने दावा किया है कि इस समय पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की लहर चल रही है। पिछले 10 वर्षों में जिस प्रकार मोदी सरकार ने गांव गरीब मजदूर किसान के हित में निर्णय लिए हैं। उस देश भर में मोदी सरकार ने लोकप्रियता के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
ये भी पढ़ें: भाजपा की विशाल रैली को देखकर बौखलाए कांग्रेसी : विकास शर्मा
अजय शर्मा ने कहा कि इस समय देश विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अजय शर्मा ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले 10 वर्षों में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को आदर्श लोकसभा क्षेत्र की श्रेणी में खड़ा कर दिया है । इस समय हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद अनुराग ठाकुर की लोकप्रियता देख कर ऐसा लगता है कि इस बार हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में जीत के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे। अजय शर्मा ने कहा कि आज जिला भाजपा द्वारा हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित की गई जनसभा में उमड़े जन सैलाब से कांग्रेस सरकार की चूलें हिल गई है।