कांगड़ा। Pol Khol News
रविवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चुनावी ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की ग्रेनेड विस्फोट में मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब ड्यूटी के लिए कटेकल्याण पुलिस थाने में तैनात बीएसएफ की 70वीं बटालियन की एक टीम तलाशी अभियान शुरू करने वाली थी उस वक्त यह विस्फोट हुआ।
गश्त के लिए दल थाना परिसर से बाहर जा रहा था, तभी हेड कांस्टेबल बलबीर चंद द्वारा पहनी थैली में रखा हथगोला फट गया। घटना में बलवीर चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: HPU Shimla: वीसी पद के लिए रखी गई नई शर्तों के चलते बाहर होंगे कई दावेदार
बता दें कि बलवीर हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के राजा का तालाब नेरना गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।