
नेहा वर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर से मंडी बन रहे एनएच 03 में स्थिति उस वक्त तमाम पूर्ण हो गई, जब कंपनी के एक बेल्डर ने जल शक्ति विभाग बारीं के कनिष्ठ अभियंता और आम लोगों के साथ अभद्र भाषा में बात कर दी। इसके विरोध में लोग लामबंद हो गए। चाहड़ गांव में पेयजल की आपूर्ति बाधित होने के कारण लोग सड़कों पर उतर आए थे। इस दौरान न निर्माण कंपनी के एक वेल्डर ने बदतमीजी से बात करते हुए लोगों को धमकी दे डाली। इतना ही नहीं जल शक्ति विभाग बारीं सेक्शन के कनिष्ठ अभियंता के साथ भी इस वेल्डर ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
ये भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में जेल वार्डन, फोरेस्ट गार्ड समेत आठ और गिरफ्तार
बाद में निर्माण कंपनी के एचआर रजनीश, पूर्व प्रधान देशराज चौहान तथा अन्य लोगों के कहने पर बेल्डर ने लोगों से माफी मांगी और जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता के पांव छूकर आइंदा ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया ।