
सुजानपुर के बल्ला राठिया वार्ड-6 में पहुंचे विधायक कैप्टन रणजीत सिंह, सुनी जनसमस्याएं
पंद्राह साल और एक साल का अंतर मैं बताऊंगा : कै रणजीत सिंह
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह वार्ड नंबर 6 के बल्ला राठिया गांव पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी वर्षों पुरानी समस्याएं उनके सामने रखीं। गांव निवासी बेनी चंद ने विधायक के समक्ष बताया कि वह बीते 15 वर्षों से सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, “पूर्व विधायक के पास कई बार गया, लेकिन उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिए। अधिकारी भी हमें उन्हीं के पास भेजते रहे। इतने सालों से चक्कर काटने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।”
विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा, “अब तक आपको सिर्फ टाला गया है, लेकिन मैं वैसा नहीं हूं। मैं आपको 15 साल और 1 साल का अंतर बताऊंगा। जो मैं कहूंगा, वह करूंगा और जो नहीं होगा, वो कहूंगा भी नहीं।”
विधायक ने ग्रामीणों द्वारा उठाई गई सड़क और बिजली की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा, “यदि आप जमीन देंगे तो हम सड़क जरूर बनाएंगे।” अंत में विधायक ने कहा, “हम यहां काम करने आए हैं, लोगों को लटकाने नहीं। हर समस्या का समाधान होगा।” साथ ही उन्होंने स्थानीय जनता का धन्यवाद भी किया।