
टौणी देवी में 3 दिवसीय अंडर 19 स्टेट बास्केटबाल प्रतियोगिता 3 अगस्त से होगी शुरू, जय माता टौणी देवी बास्केटबाल कमेटी कर रही आयोजन
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
बास्केटबाल की नर्सरी के नाम से प्रसिद्ध टौणी देवी में 3 अगस्त से 5 अगस्त तक तीन दिवसीय स्टेट अंडर 19 बास्केटबाल प्रतियोगिता होने जा रही है। प्रतियोगिता का आयोजन जय माता टौणी देवी बास्केटबाल कमेटी कर रही है। विजेता टीम को 21 हजार रुपए की नकद राशि, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मोमेंटो तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए , ट्रॉफी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को भी विशेष सम्मान दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 12 आमंत्रित टीमें ही हिस्सा ले रही हैं जिनसे कमेटी ने कोई एंट्री फीस नहीं ली है। जय माता टौणी देवी बास्केटबाल कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन विजय कुमार मलकानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संसार चंद सोनी, महासचिव राजेश कुमार बहल, कोषाध्यक्ष सुनील चौहान, संयुक्त सचिव संजय चौहान , प्यार चंद कपिल, ने बताया कि सभी टीमों के रहने ,खाने और एंट्री निशुल्क है।
ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने शून्य विद्यार्थी संख्या वाले 100 प्राइमरी-मिडल स्कूल किए बंद
टूर्नामेंट की ओपनिंग कैप्टन विजय कुमार मलकानिया तथा संसार चंद सोनी संयुक्त रूप से करेंगे जबकि राजकुमार बहल समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। जय माता टौणी देवी बास्केटबाल कमेटी के अन्य सदस्यों एवं पदाधिकारियों सिंपल पठनीया , अभिनंदन , टीटू राम , देशराज,मंजीत सिंह, राजेश खन्ना, संजीव चौहान ने लोगों से 3 से 5 अगस्त तक टौणी देवी स्कूल ग्राउंड में आकर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन की अपील की है।