
भटेड पंचायत के बकनियार गांव में बारिश का कहर: डंगा गिरा, आंगनबाड़ी में मलबा भरा; लहासा गिरने से मकान को भी खतरा
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
मंगलवार को हुई भारी बारिश ने हमीरपुर जिला के उपमंडल टौणी देवी की भटेड पंचायत के बकनियार गांव में भारी नुकसान पहुंचाया है। ग्राम पंचायत भटेड के वार्ड नंबर 01 में सार्वजनिक रास्ते से जुड़ा डंगा सुबह करीब 8 बजे गिर गया, जिससे उसका मलबा महिला मंडल भवन में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र में भर गया। इससे केंद्र की गतिविधियों पर असर पड़ा है और स्थानीय लोग असुविधा में हैं।
इस घटना की जानकारी पंचायत के उपप्रधान अनिल चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि डंगे के गिरने से रास्ता भी प्रभावित हुआ है और मलबा हटाने का कार्य स्थानीय लोगों की मदद से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:ऊहल के पास भटेड पंचायत के बकनियार गांव में गिरा लहासा , मकान को बचाने के प्रयास
वहीं, इसी पंचायत के बकनियार गांव में सुबह तड़के करीब 3:30 बजे लवकेश कुमार पुत्र शाली राम के मकान के पीछे भारी बारिश के चलते एक बड़ा लहासा गिर गया। लहासे की चपेट में आने से मकान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और मकान को बचाने के प्रयास जारी हैं।