
Mandi : पार्किंग में खड़ी 3 गाड़ियों में लगी आग, जलकर हुई राख
पोल खोल न्यूज़। मंडी
हिमाचल के मंडी शहर के खलियार वार्ड में रविदास मंदिर के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। इस दौरान तीन कारें जलकर राख हो गई। आशंका जताई जा रही है कि कूड़े की ढेर में किसी ने आग लगाई हो और तेज हवाओं के साथ यह आग कारों तक आ पहुंची, जिससे आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार मंडी शहर के खलियार वार्ड में रविदास मंदिर के पास खड़ी की गई गाड़ियों में से एक गाड़ी में वीरवार शाम को अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद साथ खड़ी दो अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो उन्होंने साथ लगती गाड़ियों को मौके से हटाया। नहीं तो अन्य गाड़ियां भी जलकर राख हो जाती।
ये भी पढ़ें: रायसन में पैराग्लाइडिंग करते हुई महाराष्ट्र से आए सैलानी की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि साथ लगता घर भी चपेट में आ गया था, लेकिन घर को सुरक्षित बचा लिया गया है। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों ने अग्निशमन विभाग की टीम पर देरी से पहुंचने आरोप भी लगाए। लोगों का कहना है कि यदि विभाग की टीम आधा घंटा पहले पहुंच जाती तो गाड़ियों को जलने से बचाया जा सकता था।
स्थानीय निवासी दीवान चंद ने बताया कि जैसे ही उनको घटना का पता चला तो, उन्होंने कई आपातकालीन नंबरों पर शिकायत की, लेकिन मौके पर कोई भी विभागीय टीम समय पर नहीं पहुंची। कुछ लोगों द्वारा सड़क पर बनी नाली पर जंगला लगाने नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण भी अग्निशमन विभाग की टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई। फायर कर्मी मंडी किशोरी लाल ने बताया कि सड़क तंग होने के कारण गाड़ी घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद फायर हाइड्रेंट की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।