
दीक्षा ठाकुर। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत कल्याण मंच हमीरपुर की बैठक मंगलवार को मंच के जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस बैठक में कल्याण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश व नंद लाल प्रदेश सचिव विशेष रूप से उपस्थित रहे।यह बात सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच के जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने कही। उन्होंने अक्तूबर महीने की पैंशन 2 नवम्बर को देने पर प्रदेश सरकार व परिवहन निगम प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है तथा भविष्य में भी हर महीने इसी तरह समय पर पैंशन भुगतान की आशा प्रकट की है।
ये भी पढ़ें: इतने लाख में हुआ था जेई सिविल भर्ती परीक्षा के पेपर का सौदा, एसआईटी जांच में खुलासा
अजमेर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री को मांग पत्र सौंपने के बाद आज तक उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम प्रबंधक निदेशक से पेंशनर्स की इस वर्ष 28 जुलाई को शिमला में हुई बैठक में उनकी मांगों को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया था लेकिन आजतक कुछ नहीं हो पाया है। उन्होंने परिवहन निगम प्रबंधन व प्रदेश सरकार से मांग की है कि उन्हें शीघ्र ही वार्ता के लिए बुलाकर उनकी मांगों का समाधान किया जाए।इस अवसर पर रामलाल, ठाकुर सगली राम, बलदेव, कुलवंत,हरनाम ल भाग सिंह सहित दर्जनों पेंशनर्स उपस्थित रहे।