
शिमला शहर के तीन निजी स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर के तीन निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद पुलिस ने एहतियातन स्कूलों में मॉक ड्रिल के साथ ही सर्च अभियान भी चलाया। हालांकि, किसी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। हालात सामान्य हैं और खतरे जैसी कोई स्थिति नहीं है। सभी कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित की जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि रात को ही यह धमकी मिली। इसके बाद पुलिस के साथ ही सभी खुफियां एजेंसियां भी सतर्क हो गईं। हिमाचल प्रदेश में इससे पहले भी प्रदेश हाईकोर्ट समेत जिला सत्र न्यायालयों और कई संस्थानों को इस तरह की धमकी मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें:हिमाचल में आई आपदा से हुई मौतों पर शांता कुमार दुखी, कहा- इतनी भयंकर आपदा पहले कभी नही देखी
इन सभी मामलों की जांच पुलिस कर रही है। जांच में कई आईपी ऐड्रेस की पहचान हुई है जिसके माध्यम से यह धमकी भरे ईमेल जारी किए गए हैं। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पंकज शर्मा ने बताया कि शहर के कुछ निजी स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली है। प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है।