हमीरपुर : बारी पंचायत के झनिक्कर गांव में पीएनबी का वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित
Rajneesh Sharma
23/07/2025

हमीरपुर : बारी पंचायत के झनिक्कर गांव में पीएनबी का वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित
पीएनबी की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु उपभोक्ता किए जागरूक
पीएनबी ने शुरू की सभी वर्गों के लिए विशेष स्कीमें
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
पंजाब नेशनल बैंक की शाखा टौणी देवी द्वारा ग्राम पंचायत बारीं के झनिक्कर गांव में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के वित्तीय सलाहकार गुरबचन भट्टी के साथ ही शाखा प्रबंधक टौणी देवी चंद्रकांत चंचल, मार्केटिंग हेड उदय कुमार के साथ ही बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर गुरबचन भट्टी ने लोगों को गृह ऋण, मोटर वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, पीएनबी प्रॉपर्टी लोन और कई अन्य ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बैंक की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में भी बताया तथा इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक हमेशा उपभोक्ताओं की सेवा के लिए तत्पर रहता है और यह आम लोगों के लिए वित्तीय सलाहकार के रूप में भी कार्य करता है।

शाखा प्रबंधक टौणी देवी चंद्रपाल ने भी लोगों से पीएनबी की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि बैंक के अधिकारी सदैव आम लोगों की मदद एवं मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहते हैं तथा सभी सेवाओं को तत्परता के साथ आम लोगों तक पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक में बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। इसके साथ ही जीवन ज्योति सहित अन्य बीमा योजना का लाभ भी लोगों को उठाना चाहिए उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के साथ ही लोगों को अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने का भी आग्रह किया। छात्रों के लिए बैंक द्वारा पढ़ाई को लोन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। पीएनबी मार्केटिंग अधिकारी उदय कुमार ने भी विभिन्न योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पीएनबी अन्य बैंकिंग संस्थाओं के मुकाबले बेहतर सुविधा अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है और इसी कड़ी में आगे भी निरंतर कार्य करेगा। उन्होंने भी विभिन्न ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। डिजिटल बैंकिंग और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने सभी पीएनबी के वरिष्ठ अधिकारियों और उपभोक्ताओं का शिविर में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बारीं हमेशा ही लोगों की कल्याण के लिए कृत संकल्प है तथा ग्रामीण स्तर पर विभिन्न विभागों को लाकर इनका लाभ लोगों को पहुंचाया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक सुविधाएं लोगों को दिलवाई जा सके।इसी कड़ी में आगामी समय में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । ग्राम पंचायत बारीं लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए निरंतर प्रयासरत है। आगामी समय में भी विभिन्न विभागों के इस तरह के कैंपों का आयोजन करवाया जाएगा।