
उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, ट्रेनी पॉलिसी की बजाय हो स्थायी नियुक्ति
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित युवक मण्डल बधानी नोडल क्लब के प्रधान राजन शर्मा व उनके साथ हमीरपुर जिला के युवाओं ने मिलकर उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपा। राजन ने बताया कि सरकार जॉब ट्रेनी योजना थोपकर युवाओं के सपनों को कुचल रही है। उन्होंने इस नीति को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया और सरकार से अपने चुनावी वादे के अनुसार स्थायी नियुक्तियां करने की मांग की।
राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को वर्ष में एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अब स्थायी नियुक्तियों की जगह ‘जॉब ट्रेनी’ योजना थोपकर युवाओं के सपनों को कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि “ट्रेनी पॉलिसी” नहीं चलेगी बल्कि युवाओं को स्थायी नौकरी चाहिए। पहले ही सरकार कोई स्थायी नौकरी नहीं निकाल पा रही और अब जॉब ट्रेनी वाला तानाशाही फैसला महीनों से लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाले युवाओं के साथ मजाक है, इस फ़ैसले को सरकार तुरन्त वापिस ले।
ये भी पढ़ें:शिमला शहर के तीन निजी स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
उन्होंने सरकार से मांग की कि इस जनविरोधी निर्णय को तुरंत वापिस लिया जाए और युवाओं को सम्मानजनक रोजगार तथा भविष्य की सुरक्षा दी जाए । इस मौके पर नीरज, प्रियांशु राठौर, अभिषेक, भानु उदय सिंह उपस्थित रहे।