
टौणी देवी में आज भी लोग टैंकर का पानी खरीद पीने को मजबूर
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
टौणी देवी में अभी भी टैंकर से पानी मंगवा लोगों को पेयजल के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं । इससे लोगों में भारी रोष है। आपको बता दें कि टौणी देवी में नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान टूटी पाइप लाइन बेशक जोड़ दी गई हो लेकिन कांगड़ा बैंक से आगे करीब दस परिवारों को पिछले अढ़ाई माह से पेयजल नहीं मिल पाया है। इस हिस्से में दुकानदारों और स्थानीय ग्रामीणों को पानी का टैंकर मंगवाकर पानी पीना पड़ रहा है। पानी की पाइप में कचरा फंसा है और एक हिस्सा पिचक गया है।
ये भी पढ़ें :प्रदेशभर में पहुंची एनपीके और डाया खाद, किसानों को राहत
स्थानीय दुकानदारों अमरदीप राणा, सुनील चौहान, अमरनाथ चौहान, संसार चंद सोनी ने बताया कि कई बार निर्माण कंपनी के वॉटर विंग और जल शक्ति विभाग को समस्या हल करने बारे कहा गया लेकिन समस्या करीब अढ़ाई माह से लटकी हुई है। जल शक्ति विभाग के कर्मचारी सप्लाई लाइन को देखकर चले जाते है लेकिन मैन पाइप लाइन से कचरा नहीं निकालते। इस बारे जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता पंकज ठाकुर ने बताया कि यह समस्या आज ही मेरे ध्यान में लाई गई है । शीघ्र ही सारी पाइप लाइन चेक कर राहत दी जाएगी।