
जातीय जनगणना पर केंद्र का फैसला राहुल गांधी के सामाजिक आंदोलन की जीत है : प्रेम कौशल
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
भारत सरकार द्वारा जातीय आधार पर जनगणना के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी एक ब्यान में कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जातीय जनगणना विषय को देश के अंदर एक सामाजिक आंदोलन का रूप दिया, जिसके चलते केंद्र सरकार को राहुल गांधी के एजेंडा को स्वीकार करना पड़ा। कौशल ने कहा भाजपा नेताओं ने न केवल राहुल गांधी द्वारा जातीय जनगणना की मांग करने पर केवल उनका मखौल उड़ाया अपितु उन्हें अपमानित करने की कोशिश की गई और अब वहीं नेता इस विषय पर श्रेय लेने की दौड़ लगाने में मशगूल हैं।
ये भी पढ़ें:भरनोट के एक ही परिवार की चार पीढ़ियां फौज में, शुक्रवार को दो भाई एक साथ सेवानिवृत हो पहुंचे घर
कौशल ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह देश तथा जनता के मुद्दों की राजनीति करने वाले एक विवेकशील एवं जुझारू नेता हैं और सदैव जनहित तथा देश हित की राजनीति करते हैं इसीलिए उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर उनका उपहास उड़ाने वाले सत्ताधारियों को भी उनकी मांग को स्वीकार करने के लिए बाध्य होना पड़ा।