
राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता सुनेश कुमार को विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने घर जाकर दी बधाई
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
करोति पंचायत के गांव बढ़ई निवासी फौजी सुनेश कुमार ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। सुनेश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने उनके घर पहुंचकर शाल और टोपी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि जब सुनेश ने यह पदक जीता था, तब उन्होंने दूरभाष पर ही बधाई दी थी, और अब व्यक्तिगत रूप से घर जाकर सम्मानित करना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यह पूरे सुजानपुर विधानसभा के लिए गर्व का क्षण है कि यहां का एक सैनिक राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर लौटा है। उन्होंने सुनेश कुमार, उनके परिवार और समस्त विधानसभा क्षेत्रवासियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।