
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा, पढ़ें पूरी खबर
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
हमीरपुर जिले से एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने पिछले शनिवार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल को अपना इस्तीफा भेज दिया है। डोगरा एनसीपी से लगभग 20 वर्षों से जुड़े थे पार्टी में उन्हें शरद पवार, गोविन्द राव आदिक और तारिक अनवर जैसे दिग्गज नेता लेकर आये थे। हालांकि इस्तीफे की कोई वजह सामने नहीं आई और ना ही डोगरा के किसी अन्य पार्टी में जाने की कोई बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें: आईटीआई डोहग के साथ वाले मैदान में होंगे ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग: एस.डी.एम
गौरतलब है कि विगत पंद्रह वर्षों से रविन्द्र सिंह डोगरा हिमाचल के राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय थे और राजनितिज्ञ के तौर पर कम लेकिन समाजसेवी के रूप में उन्हें जादा जाना जाता है। इस संदर्भ में रविन्द्र सिंह डोगरा से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश सामाजिक स्तर पर सुधार लाने के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार के साथ समन्वय बना कर जनता को मदद करेंगे।