
टौणी देवी में बारिश के चलते गिरा पेड़ गिरा, रेन शेड क्षतिग्रस्त
पोल खोल न्यूज़ | टौणी देवी/हमीरपुर
शनिवार रात हुई भारी बारिश और हवाओं के कारण जिला हमीरपुर के टौणी देवी क्षेत्र में एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे एक रेन शेड और उसकी दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। हालाँकि घटना देर रात हुई, जिस वजह से किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें: मंडी: जंजैहली-छतरी सड़क से गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की माैत, दो घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय जब लोग बाहर निकले, तो देखा कि एक विशाल पेड़ शेड की छत पर गिरा हुआ था। इस गिरावट से शेड की छत मुड़ गई है और दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है। पास ही में पानी की टंकी और कुछ बिजली की तारें भी हैं, जो खतरे की जद में आ सकती थीं।
स्थानीय निवासियों काप्रशासन से आग्रह है कि वह पुराने और कमजोर पेड़ों की जांच कराए तथा जन सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए।