
हिमाचल में आज और कल भारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में 10 अगस्त तक बारिश का क्रम अभी जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का भी ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज और कल अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान कुछेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।
हिमाचल में आज ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिले के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, इस दौरान कुछेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह से कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले में भी अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश का येलो लाइट भी जारी किया गया है।
वहीं, 5 अगस्त को प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिले में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं। इस दौरान इन जिलों में कुछेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हमीरपुर, मंडी, शिमला और सोलन जिले में अधिकांश स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, इस दौरान इन जिलों में कुछ एक स्थान पर भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने लोगों को अनावश्यक यात्राओं को टालने की अपील की है। वहीं, मौसम की गतिविधियों को लेकर अपडेट रहने को भी कहा गया है। ऐसे में भारी बारिश से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।