
जोगिंदर नगर : 31 अगस्त तक पेंशनधारक करवा लें ई-केवाईसी
पोल खोल न्यूज | जोगिंदर नगर
तहसील कल्याण अधिकारी जोगिंदर नगर चंदन वीर सिंह ने जानकारी दी कि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारक 31 अगस्त तक अपनी ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवा लें। वर्तमान में जोगिंदर नगर में 10,464 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। पेंशनधारकों के लिए प्रदेश सरकार ने पहचान सत्यापन की नई प्रक्रिया शुरू की है। इसके अंतर्गत अब सभी लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है। इस कार्य के लिए विभाग ने विशेष मोबाइल एप विकसित किया है, जिसका संचालन प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है।
तहसील कल्याण अधिकारी ने सभी पेंशनधारकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा तक अपनी ई-केवाईसी पूरी कर लें। इसके लिए लाभार्थियों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र (पंचायत सचिव/नगर निगम/स्वास्थ्य विभाग से जारी), वोटर कार्ड, 10वीं का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, जन्म/मृत्यु रजिस्ट्रार का प्रमाण पत्र तथा बैंक/डाकघर पासबुक की प्रति साथ लानी होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर लाभार्थियों का तुरंत सत्यापन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस नई पहल से पेंशन प्रक्रिया में गड़बड़ियों और देरी पर रोक लगेगी। साथ ही बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आसानी से पहचान सत्यापन हो सकेगा और लाभार्थियों को समय पर आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। यह कदम सरकार की उस कोशिश का हिस्सा है, जिसके तहत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी तथा भरोसेमंद बनाया जा रहा है।