
धूमल के आशीर्वाद के बिना भोरंज, सुजानपुर, नादौन जीतना आज भी मुश्किल
हमीरपुर और बड़सर में आशीष और लखनपाल उपचुनाव जीत दिखा चुके अपनी ताकत
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
भाजपा की सत्ता में लौटने की राहें कांगड़ा , बिलासपुर , ऊना और हमीरपुर से होकर ही गुजरती हैं । अगर इन राहों में रोड़े अटके मिलें तो भाजपा के लिए 2027 में वापिसी आसान नहीं। इस बात को भाजपा हाइकमान भी भली भांति समझता है। यही वजह है कि 2022 में कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना में पिछड़ी भाजपा इस बार गलती दोहराना नहीं चाहेगी जिसके लिए आज से ही धरातल पर काम शुरू कर दिया गया है।
जहां तक हमीरपुर जिला की 5 विधानसभा सीटों की बात है 2022 में भाजपा के हिस्से नादौन, बड़सर, भोरंज, सुजानपुर और हमीरपुर में खाता ही नहीं खुल पाया। नादौन से कांग्रेस प्रत्याशी सीएम सुक्खू, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, भोरंज से सुरेश कुमार , सुजानपुर से राजेंद्र राणा तथा हमीरपुर से आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा विधायक चुन विधानसभा पहुंचे।
ये भी पढ़ें: Himachal: बालीचौकी में भरभरा कर गिरा 30 कमरों का मकान
फरवरी 2024 आते आते वक्त बदला तो कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा और इंद्र दत्त लखनपाल कांग्रेस छोड़ भाजपा में चले गए। बाद में आजाद विधायक आशीष शर्मा भी भाजपा में शामिल हो गए। विधानसभा उपचुनाव में बड़सर से भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल तथा हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा सीएम सुक्खू के गृह जिला में कांग्रेस को हरा अपनी लोकप्रियता का डंका बजाते हुए फिर विधानसभा पहुंच गए। सुजानपुर में भाजपा में हुए बड़े उल्ट फेर का असर दिखा और भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा कड़े मुकाबले में चुनाव हार गए।
अब जबकि विधानसभा आम चुनाव 2027 में फिर आ रहे हैं ऐसे में हमीरपुर जिला की पांच सीटों पर धूमल फैक्टर फिर असर दिखाने लगा है। हाल ही में प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के विस्तार में वंदना योगी, राजेंद्र राणा और आशीष शर्मा को जिस तरह से अहमियत मिली है, उससे धूमल युग की भाजपा के पुराने कार्यकर्ता मायूस दिख रहे हैं।
हालत यह है कि सुजानपुर, भोरंज और नादौन में भाजपा की राहें धूमल के आशीर्वाद के बिना आसान नहीं है। बड़सर और हमीरपुर सदर में उपचुनाव जीतने वाले भाजपा के इंद्रदत्त लखनपाल और आशीष शर्मा की टिकटें 2027 उपचुनाव के लिए भी लगभग तय है। सुजानपुर में राजेंद्र राणा बेशक उपचुनाव हार गए लेकिन 2027 का आम चुनाव भी धूमल के बिना जीतना आज भी मुश्किल है। भोरंज में भाजपा के अंदर कमलेश कुमारी , पवन कुमार और डॉक्टर अनिल धीमान के बीच टिकट को लेकर खींचतान शुरू है। फिलहाल कमलेश कुमारी को संघ का आशीर्वाद होने के कारण उनकी स्थिति मजबूत बनी हुई है। नादौन में वंदना योगी नया चेहरा उभर कर तेजी से सामने आया है। वंदना योगी हाल ही में दलबल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से आशीर्वाद भी ले चुकी हैं। ऐसे में धूमल युग से हमीरपुर जिला में मजबूत हुई भाजपा , धूमल के मार्गदर्शन और आशीर्वाद के बिना आज भी अधूरी ही मानी जाती है।