पोल खोल न्यूज़ डेस्क
शिमला
पीडब्ल्यूडी में 15 साल पूरी कर चुकी मशीनरी अब सडक़ पर नजर नहीं आएगी। विभाग ने प्रदेश भर 275 ऐसे वाहनों की लिस्ट तैयार की है, जो अब तक इस अवधि को पूरा कर चुके है। इन वाहनों की जगह नई खरीद विभाग कर रहा है और इसके लिए 60 करोड़ 72 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। विभाग जेम पोर्टल पर वाहनों की खरीद कर रहा है और पहली लिस्ट में 136 वाहनों की खरीद पूरी की जा रही है। इनमें से पहली डिलीवरी में 46 वाहन विभाग को मिल चुके है। विभाग ने पहले चरण में जिन वाहनों को खरीदने का फैसला किया है उनमें 14 लोडर, 96 टिप्पर, 24 मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) और दो ट्रैक एक्स्कवेटर शामिल है। इनमें से जिन 46 वाहनों की डिलीवरी विभाग को मिल चुकी है उनमें 14 लोडर, 15 टिप्पर, 15 मल्टी यूटिलिटी व्हीकल और दो ट्रैक एक्स्कवेटर की खरीद पूरी हो गई है। विभाग इन मशीनों को अब जरूरत वाली जगहों में भेज रहा है।
बर्फबारी से पहले विभाग ने मशीनों को स्थापित करने की तैयारी की है। गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी ने प्रदेश भर में 15 साल की अवधि पूरी कर चुकी मशीनों और भारी वाहनों को न चलाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद जो पहली सूची तैयार की गई थी। उसमें 275 वाहन शामिल थे। इन वाहनों की खरीद के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के तहत करीब 60 करोड़ 72 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया है। पीडब्ल्यूडी भविष्य में जो वाहन तय अवधि पूरी करेंगे, उनकी जगह नई खरीद करता रहेगा। फिलहाल, पहली खेप में 275 में से 46 वाहन विभाग को मिल चुके है, जबकि 139 अन्य पाइपलाइन में है। इन वाहनों की खरीद भी मार्च से पहले पूरा कर लेने की संभावना है। पाइपलाइन में जिन वाहनों की खरीद फंसी हैं 82 लोडर, सात टिप्पर, 44 मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) और सात रोड रोलर शामिल है।
103 टिप्पर, 96 लोडर, 68 एमयूवी बदलेगी पीडब्ल्यूडी
पीडब्ल्यूडी ने जिन 275 वाहनों को बदलने की तैयारी की है। उनमें सबसे ज्यादा टिप्पर है। विभाग आगामी दिनों में 103 टिप्पर की खरीद पूरी करेगा, जबकि 96 लोडर, 68 मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी), छह रोड रोलर और दो ट्रैक एक्स्कवेटर की खरीद करेगा। पीडब्ल्यूडी इन सभी वाहनों की खरीद को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने जा रहा है। इस क्रम पहले 136 वाहनों में से 46 विभाग को मिल चुके है, जबकि 139 वाहनों की खरीद का प्रस्ताव पाइपलाइन में है। विभाग इस बार बर्फबारी को हटाने में इन वाहनों को इस्तेमाल करेगा। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में वाहन 15 साल की अवधि पूरी कर रहे है उनमें भी सप्लाई दी जाएगी।
15 साल पूरा कर चुके सभी वाहन हटाएंगे
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता अजय गुप्ता ने बताया कि जो वाहन 15 साल की आयु पूरी कर चुके है। विभाग ने उन्हें ठिकाने लगाने का फैसला कर लिया है और इनके बदले में नए वाहनों की खरीद की जा रही है। पहले चरण में 275 वाहन पीडब्ल्यूडी खरीदने जा रहा है। पोर्टल के माध्यम से खरीददारी पूरी की जा रही है। विभाग को वाहनों की डिलीवरी मिलना भी शुरू हो गई है। इन वाहनों की खरीद पूरी होने के बाद विभाग की जरूरत पूरी होगी। वाहनों का इस्तेमाल भूस्खलन से बचाव और बर्फ हटाने में किया जाएगा।