नेहा वर्मा। हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी के आठवीं कक्षा के छात्र अंश ठाकुर का चयन राष्ट्रीय बास्केटबाल स्कूली अंडर-14 प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हो गया है। छोटी उम्र में राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में चयनित होने पर परिजन, ग्रामीण, रिश्तेदार काफी उत्साहित हैं।
अंश ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में आठवीं कक्षा में पढ़ता है तथा महज 13 वर्ष की आयु में ही बास्केटबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है। अंडर 14 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वह छत्तीसगढ़ के राजनांद गांव रवाना हो गया है, वहां पर 4 से 8 जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग लेगा। पिता अशोक ठाकुर, माता अनीता देवी के साथ ही दादा-दादी अन्य परिजनों एवं रिश्तेदारों ने अंश के छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर खुशी जाहिर की है।
प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा के साथ ही शारीरिक शिक्षक संजय ठाकुर ने भी परिजनों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि अंश ठाकुर स्कूल का होनहार छात्र है। ग्राम पंचायत बारीं टौणी देवी के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि अंश ठाकुर की उपलब्धि पर सभी को नाज है तथा वह बारी पंचायत के छत्रैल गांव का निवासी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि छात्र छत्तीसगढ़ में भी और बेहतर प्रदर्शन करेगा तथा घर आने पर उसे सम्मानित किया जाएगा।