
टौणी देवी में विश्व जल दिवस पर पेंटिंग एवं नारा लेखन प्रतियोगिता, चेतना रही प्रथम
पोल खोल न्यूज़ डेस्क | हमीरपुर
जल पृथ्वी पर सभी जीवित प्राणियों के लिए जीवन की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। परन्तु वैश्विक स्तर पर जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग के चलते तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है उससे दुनिया का हर देश पानी की कमी के संकट से जूझ रहा है। भारत में भी यह समस्या एक विकराल रूप ले रही है इस गंभीर मुद्दे पर राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में विश्व जल दिवस पर स्काउट गाइड तथा मयूर इको क्लब के सौजन्य से पेंटिंग और नारा लेखन के माध्यम से बच्चों और समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया l
ये भी पढ़ें: सड़क से नीचे गिरी जीप, 3 लोगों की मौत 1 गंभीर घायल
यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने बताया कि विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-कर कर हिस्सा लिया एवं विश्व जल संरक्षण के प्रति अपनी संवेदनाएं भावनाएं चित्रों और शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त की विद्यार्थियों ने चित्रों के माध्यम से बताने का प्रयास किया किस प्रकार हम वर्षा जल को सुरक्षित कर सकते हैं यदि सभी मिलकर प्रयास करें तो जल की हर बूंद को बचाया जा सकता है और भूमिगत जल को बढ़ाया जा सकता है उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आवश्यकता से अधिक जल का प्रयोग न करें और सार्वजनिक जगहों पर या अपने घरों में लगे पानी की टोटी को खुला न छोड़ें। इस तरह छोटी-छोटी बर्बादी रोककर जल संरक्षण में अहम योगदान दे और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फ़र्ज़ निभाएं।
इस अवसर पर करवाई गयी प्रतियोगिताओं पेंटिंग में चेतना प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, दीक्षा तृतीय जबकि नारा लेखन में भावना प्रथम, कनिका द्वितीय जबकि तान्या तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर कुसुम लता,राजेश, कृष्ण, सुमन, रवि सहित सभी अध्यापक भी उपस्थित रहे।